Wednesday, February 3, 2010

vidhansabha

भारत में कहीं भी रहने
की आजादी : मीराकुमार

रवीन्द्र जैन

भोपाल। लोकसभा स्पीकर सुश्री मीराकुमार ने स्पष्ट कहा है कि - भारत में किसी भी नागरिक को देश के किसी भी हिस्से में रहने का पूरा अधिकार है। भारत का हर नागरिक देश के किसी भी प्रांत में रहने के लिए स्वतंत्र है। मीराकुमार भोपाल में पत्रकारों से चर्चा कर रहीं थीं। वे शिवसेना पर प्रतिबंध लगाने के सवाल को टाल गईं। उन्होंने देश में बढ़ती मंहगाई पर चिन्ता व्यक्त करते हुए कहा कि इस मुद्दे पर संसद में चर्चा कराई जाएगी।


शिवसेना द्वारा मुम्बई में मराठियों का नगर बताने के विवाद के बारे में मीराकुमार ने कहा कि - इस मुद्दे पर कुछ बोलने की जरूरत नहीं है। इस विवाद को न बोलकर ही समाप्त किया जा सकता है। उन्होंने कहा कि - मेरी मान्यता है कि देश में रहने वाला हर व्यक्ति देशभक्त है और किसी को भी ऐसी बात नहीं करना चाहिए। जानीमानी फिल्म अभिनेत्री व समाजवादी पार्टी से निष्कासित सांसद जयाप्रदा की लोकसभा सदस्यता के बारे में उन्होंने कहा कि - किसी भी पार्टी से निष्कासन के बाद भी किसी संसद सदस्य की सदस्यता समाप्त नहीं होती, लेकिन फिर भी जयाप्रदा के मामले में सम्पूर्ण जानकारी सामने आने के बाद ही वे कुछ कह सकेंगीं।


देश में बढ़ती मंहगाई के बारे में जब लोकसभा अध्यक्ष से सवाल पूछा तो वे एकदम भावुक हो गईं। उन्होंने कहा कि यह बेहद गंभीर व चिन्ता का विषय है। उन्होंने कहा कि देश का आम आदमी बढ़ती मंहगाई से पेरशान है। उन्होंने कहा कि इस विषय पर लोकसभा के अगले सत्र में चर्चा कराई जाएगी। सांसदों की स्वेच्छा निधि दो करोड़ से बढ़ाकर पांच करोड़ करके बारे में मीराकुमार ने कहा कि - स्वेच्छा निधि के दुरूपयोग को रोकने के लिए उसके व्यय के संबंध में मोनिटरिंग जरूरी है।

No comments:

Post a Comment