Wednesday, February 3, 2010

vidhansabha

पीठासीन अधिकारियों का सम्मेलन शुरू



विधानसभा सचिवों ने मांगे वित्तीय अधिकार
छोटे राज्यों के गठन के संदर्भ में चर्चा आज

रवींद्र जैन

भोपाल। देश की संसद व विधान मंडलों के सचिवों ने मंगलवार को एक स्वर में संसद व विधान मंडल सचिवालयों को वित्तीय स्वायतत्ता देने की मांग की है। भोपाल में आयोजित देश भर के पीठासीन अधिकारियों के सम्मेलन के पहले दिन संसद व विधान मंडलों के प्रमुख सचिवों व सचिवों की बैठक में इसके अलावा भी कई मुद्दों पर चर्चा की गई। बुधवार को सुबह दस बजे लोकसभा अध्यक्ष सुश्री मीरा कुमार पीठासीन अधिकारियों के सम्मेलन को संबोधित करेंगीं। इस अवसर पर छोटे राज्यों के गठन के मुद्दे पर भी चर्चा होगी।


सम्मेलन के पहले दिन मंगलवार को सुबह दस बजे लोकसभा के महासचिव पीटीडी अचारी के अध्यक्षता में सचिवों की बैठक हुई। इस बैठक में अन्य मुद्दों के अलावा संसद व विधान मंडलों के सचिवालय को वित्तीय स्वायतत्ता देने की जोरदार मांग की गई। देश भर के सभी राज्यों से आए सचिवों को इस बात नाराजगी थी कि प्रधानमंत्री व राज्य के मुख्यमंत्री की स्वीकृति के बाद भी केन्द्र व राज्य के वित्त विभाग संसद व विधानसभा के कई प्रस्तावों को अस्वीकृत कर देता है। यह संसदीय संस्थाओं को अपमान है। लोकसभा सचिवालय ने इस मुद्दे पर चर्चा के लिए शामिल किया था। लोकसभा के महासचिव पीटीडी अचारी ने इस संबंध में प्रजेन्टेंशन भी दिया। राज्यों के सचिवों ने अपने अपने राज्यों में आने वाली परेशानी ेका उल्लेख किया तथा एक स्वर से मांग की गई कि - संसद व विधान मंडलों के सचिवालयों को वित्तीय अधिकारी दिए जाएं। इसके अलावा कई राज्यों के सचिवों ने अपने स्तर में प्रदेश में प्रमुख सचिव अथवा सचिव स्तर का करने की भी मांग की।

No comments:

Post a Comment