Thursday, May 6, 2010

पचौरी ने दलितों को मंदिर में प्रवेश कराया














रवीन्द्र जैन

भोपाल। मध्यप्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष सुरेश पचौरी गुरूवार को सीहोर जिले के जैत गांव पहुंचे औा उन्होंने गांव के दलितों के साथ वहां के मंदिर में प्रवेश किया। यह गांव मप्र के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का है और आरोप है कि यहां के मंदिर में दलितों को प्रवेश नहीं करने दिया जाता है।

एक अंग्रेजी समचार पत्र में खबर छपने के बाद पचौरी मीडिया को साथ लेकर जैत पहुंचे। उन्होंने गांव के दलितों को एकत्रित किया और गांव के मध्य स्थित मंदिर में प्रवेश किया। पचौरी के साथ मंदिर में प्रवेश करते समय दलितों के चेहरे पर मुस्कान थी। पचौरी ने जैत के दलितों को भरोसा दिलाया कि - कांग्रेस पार्टी दलितों के साथ है। उन्होंने कहा कि भविष्य में यदि दलितों को मंदिर में प्रवेश से रोका गया तो कांग्रेस पार्टी जैत से ही प्रदेश स्तरीय आन्दोलन की शुरूआत करेंगी।

पचौरी ने जैत से लौटने के बाद राज एक्सप्रेस से कहा कि - मुख्यमंत्री के गृहगांव में जब यह स्थिति है तो पूरे मप्र में दलितों के साथ कैसा व्यवहार हो रहा है इससे अंदाज लग सकता है।

No comments:

Post a Comment