Thursday, May 6, 2010

पत्रिका को नाले में फेंका

इंदौर में स्थिति तनावपूर्ण







रवीन्द्र जैन

इंदौर। राजस्थान पत्रिका के मप्र संस्करण पत्रिका का इंदौर संस्करण पिछले तीन दिनों से नहीं बंट पा रहा है। इंदौर में हॉकरों के विवाद के चलते यह स्थिति बनी है। यद्यपि पत्रिका के प्रबंधन का मानना है कि - उनके साथ राज्य के ताकतवर मंत्री कैलाश विजयर्गीय के समर्थक यह सब कर रहे हैं। 6 मई को इंदौर के कई क्षेत्रों में पत्रिका के बंड़लों को नाले में फेंक दिया गया एवं पत्रिका बांटने निकले हॉकरों व बंडल लेकर जा रहे वाहन के चालक के साथ भी मारपीट की खबरें हैं।



दूसरी ओर इंदौर के हॉकरों की यूनियन न्यू देवी अहिल्या हॉकर संघ के अध्यक्ष विनोद जैन एवं महामंत्री नरेश यादव का आरोप है कि पत्रिका के गुंड़े उनके साथियों के साथ मारपीट कर रहे हैं और जबरदस्ती कर रहे हैं। इन नेताओं ने 7 मई को इंदौर में पत्रकारवार्ता का आयोजन किया है, जिसमें वे अपनी अगली रणनीति का खुलासा करेंगे।

1 comment:

  1. पेपरवार?
    इस काम में इंदौर के स्थापित अखबारों के रोल का प्रतिशत भी तय होना चाहिए।

    ReplyDelete