कैंसर से पीडि़त हैं जमुनादेवी
रवीन्द्र जैन
भोपाल। नेता प्रतिपक्ष जमुनादेवी को कैंसर हो गया है। उनके उपचार को लेकर राज्य सरकार गंभीर बनी हुई है और पिछले छह महिने में उनका भोपाल, इंदौर व मुम्बई में उनके बेहतर इलाज पर सरकार ने अब तक लगभग बीस लाख रूपए व्यय कर दिए हैं। जमुनादेवी फिलहाल इंदौर के सीएचएल अपोलो अस्पताल में भर्ती हैं।
नेता प्रतिपक्ष जमुनादेवी पिछले कई दिनों से बीमार हैं। वे अपनी बीमारी के बारे में ज्यादा किसी को बताना भी नहीं चाहतीं। लेकिन उनके परिवारिक सूत्रों ने उन्हें कैंसर होने की पुष्टि कर दी है। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान उनके बेहतर इलाज को लेकर चिन्तित हैं। उन्होंने इंदौर के बॉम्बे अस्पताल में लगभग 7 लाख रुपए व मुम्बई के लीलावती अस्पताल में लगभग 13 लाख रुपए उनके इलाज में अभी तक शासन की ओर से व्यय किए हैं। पिछले दिनों जमुनादेवी उपचार के लिए चुपचाप भोपाल के हमीदिया अस्पताल में भर्ती हो गईं। जैसे ही मुख्यमंत्री को पता लगा वे उन्हें देखने पहुंच गए। बुआ जी नहीं चाहती थी कि उनकी बीमारी के बारे में किसी को पता चले, क्योंकि जैसे ही उनकी बीमारी की बात होती है, उनकी ही पार्टी के लोग उन्हें नेता प्रतिपक्ष पद से हटाने की मुहिम शुरू कर देते हैं। मुख्यमंत्री के निर्देश पर बुआ जी को उपचार के लिए इंदौर भेजा गया, जहां बॉम्बे अस्पताल में उनका इलाज किया गया।
पिछले विधानसभा सत्र के दौरान जमुनादेवी फिर से बीमार हुईं तो उन्हें उपचार के लिए मुम्बई रवाना किया गया। वे लंबे समय से मुम्बई के लीलावती अस्पताल में अपना उपचार करा रहीं थीं। इस दौरान उनका आपरेशन भी किया गया। इसी बीच मुख्यमंत्री चौहान ने विधानसभा का विशेष सत्र बुलाने की रणनीति बनाई तो उन्हें बुआ जी की याद आई और फौरन मुख्यमंत्री सचिवालय से सचिव एसके मिश्रा को बुआ जी की सेवा में मुम्बई भेजा गया। बताते हैं कि मिश्रा ने लीलावती अस्पताल में बुआ जी के इलाज के रुप में लगभग 13 लाख रुपए का भुगतान किया। राज्य सरकार के विमान से बुआजी को इंदौर लाया गया है। इंदौर में पहले बुआ जी ने अपनी डॉक्टर पुत्री हेमलता ढांड के सरकारी निवास पर आराम किया, लेकिन तकलीफ बढऩे पर उन्हें सीएचएल अपोलो में भर्ती किया गया है।
Thursday, May 6, 2010
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment