Saturday, June 5, 2010

मप्र में नई उद्योग नीति शीघ्र

मुम्बई अधिवेशन में छा गए शिवराज





















राजनीतिक संवाददाता

भोपाल। मुम्बई में शनिवार से शुरू हुए भाजपा शासित राज्यों के मंत्रियों के प्रशिक्षण सम्मेलन में मप्र के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान पूरी तरह छाए रहे। उन्होंने घोषणा की कि मप्र में निवेश को प्रोत्साहित करने के लिए नई उद्योग नीति शीघ्र लाई जाएगी। चौहान ने मप्र में चल रहीं योजनाओं को लेकर जो प्रस्तुति दी उसे काफी सराहा गया है।

मुख्यमंत्री ने दावा किया कि किसानों को गेहूं उपार्जन पर बोनस देने वाला मप्र देश का पहला राज्य बन गया है। राज्य में किसानों को मात्र तीन प्रतिशत ब्याज पर ऋण दिया जा रहा है। स्थानीय निकायों में महिलाओं को पचास प्रतिशत आरक्षण देने से राज्य में 55 प्रतिशत महिलाएं चुनकर आईं हैं। लाड़ली लक्ष्मी योजना में अभी तक साढ़े चार लाख बच्चियों को इसका लाभ मिल चुका है। कन्यादान योजना में सरकार के सहयोग से अभी तक सवा लाख कन्याओं के हाथ पीले हो गए हैं। इसके अलावा जननी सुरक्षा योजना के कारण 80 प्रतिशत संस्थागत प्रसव होने से माताओं को सुरक्षा मिली है। मुख्यमंत्री ने दावा किया कि उनकी इन योजनाओं से उनकी सरकार की छवि गरीबों एवं मजदूरों की हितैषी सरकार की बन गई है।

No comments:

Post a Comment